आजादी की गाथा बताएंगे RPF जवान
स्वतंत्रदेश लखनऊ:आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए उत्तर रेलवे ने सोमवार को एक मोटरसाइकिल रैली निकाली है। रेलवे सुरक्षा बल की ये रैली लखनऊ से अमृतसर जलियांवाला बाग तक जाएगी। वहाँ से लौटकर दिल्ली में आजादी के पर्व में शामिल होगी।
उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा वर्मा ने बताया कि लखनऊ मंडल की यह रैली उन्नाव रेलवे स्टेशन से निकाली गई है। यह रैली लखनऊ,काकोरी,हरदोई, शाहजहाँपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ होते हुए कुल 599 किलोमीटर का सफ़र तय करके 11 जुलाई को दिल्ली पहुँचेगी। दिल्ली में उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे की सभी रैली एक साथ होंगी। यहां से उन्हें अमृतसर के लिए रवाना किया जाएगा। एक अगस्त को रैली अमृतसर से वापस कुछ करेगी और 14 अगस्त को फिर दिल्ली पहुँच जाएगी। उन्नाव से निकली रैली में 10 बाइक पर 20 जवान निकले हैं।