उत्तर प्रदेशराज्य

ज्ञानवापी के बाद  नमाज पर रोक लगाने की मांग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वाराणसी में ज्ञानवापी के बाद एक और स्थान को लेकर कुछ लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। पंचगंगा घाट स्थित बिंदु माधव में नमाज पर रोक लगाने की याचिका सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में दी गई है। 

गायघाट निवासी अतुल सहित पांच लोगों ने सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट में पंचगंगा घाट स्थित धरहरा मस्जिद को लेकर वाद दाखिल किया है।

धरहरा मस्जिद
वाराणसी में ज्ञानवापी  के बाद अब धरहरा मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया है। 

चार जुलाई को होगी सुनवाई
औरंगजेब ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पर आक्रमण के दौरान बिंदु माधव मंदिर पर हमला कर उसे भी नष्ट कर दिया था। अब वहां अनधिकृत रूप से नमाज अदा की जाती है। वहां नमाज सहित प्रतिवादियों के अन्य क्रियाकलाप पर प्रतिबंध लगाया जाए। अदालत ने इसे प्रकीर्ण वाद के तौर पर दर्ज करते हुए सुनवाई की अगली तिथि चार जुलाई नियत की है।

ज्ञानवापी में हिंदू देवी-देवताओं के प्रतीक व चिन्ह सुरक्षित करने की मांग
सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में विश्व हिंदू महासमिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा की तरफ से वाद दाखिल कर ज्ञानवापी में हिन्दू देवी देवताओं के चिन्हों और प्रतीकों व अभिलेखों की सुरक्षा की मांग की गई है। 

Related Articles

Back to top button