पिता ने मासूम बेटी का रेता गला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : मोतीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी युवक ने सात वर्षीय बेटी पर धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया। इसमें मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर भागे तो आरोपित पिता फरार हो गया। बालिका की मां ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी सुनीता ने पुलिस को दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि सोमवार देर रात पति संतराम घर पहुंचा। सात बेटी शिवानी को देखकर उसने बिना कुछ कहे-सुने ही उस पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। खून से लथपथ बेटी की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंची सुनीता ने किसी तरह पति को काबू में करके शोर मचाया।
शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचते, इससे पहले ही संतराम भाग निकला। गंभीर हालत में बालिका को सीएचसी मिहींपुरवा में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष जेएन शुक्ल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।