भारतबंद को लेकर आरपीएफ अलर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों द्वारा आठ दिसंबर को भारत बंद को लेकर आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट पर हैं। रेलवे ट्रैक बाधित न हो इसके लिए हर स्टेशन और ट्रैक पर फोर्स तैनात किया जाएगा। इसके साथ इंटेलीजेंस यूनिट को भी सक्रिय कर दिया गया है।
आठ दिसंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी ने रेल मार्ग बाधित न इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीके पंडा ने बताया कि भारत बंद को लेकर आरपीएफ अलर्ट पर है। रेलवे ट्रैक और स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। इसमें जीआरपी और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है। आगरा मंडल के हर स्टेशन, रेलवे फाटक पर सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं। रेलवे लाइन की तरफ जाने वाले रास्तों पर भी निगरानी की जाएगी, जिससे कोई रेलवे ट्रैक पर न पहुंच सके।
स्टेशन पर केवल यात्रियों को प्रवेश
भारत बंद के चलते रेलवे स्टेशनों पर केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। स्टेशन के बाहर भी जीआरपी और आरपीएफ का कड़ा पहरा रहेगा। भारत बंद के दौरान रेल यातायात किसी तरह बाधित न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।