उत्तर प्रदेशराज्य
राममंदिर में लगेंगी तीन लिफ्ट
स्वतंत्रदेश , लखनऊराममंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगाई जा रही है। मंदिर के सुपर स्ट्रक्चर में तीन लिफ्ट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे महिला, बुजुर्ग व दिव्यांग श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
राममंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि दिसंबर तक राममंदिर का भूतल व प्रथम तल तैयार करने का लक्ष्य है। 161 फीट ऊंचा राममंदिर तीन मंजिला होगा। इसलिए श्रद्धालु आसानी से हर मंजिल तक पहुंच सकें इसके लिए मंदिर में लिफ्ट की भी व्यवस्था की जा रही है। राममंदिर निर्माण में इस समय कुल 3500 मजदूर व कारीगर योजनाओं को आकार देने में जुटे हैं। मंदिर के साथ यात्री सुविधाएं विकसित करने पर भी जोर है।