उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में उपचुनाव को लेकर BSP प्रमुख मायावती ने पदाधिकारी संग की बैठक

स्वतंत्रदेश ,लखनऊआमतौर पर उपचुनाव से दूरी बनाने वाली बसपा ने लोकसभा चुनाव के फलस्वरूप रिक्त हुई प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं।प्रदेश कार्यालय में रविवार को वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश में मिल्कीपुर, करहल, शीशामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवा, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है।

बसपा प्रमुख ने केंद्र और यूपी सरकार पर भी साधा निशाना

बैठक में मायावती ने कहा कि बसपा गरीबों, शोषितों-पीड़ितों की पार्टी है। सभी मेहनत करें और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में एकजुट रहें। इस मौके पर बसपा प्रमुख ने केंद्र व यूपी सरकार पर निशाना भी साधा।कहा, भाजपा सरकार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन को रोक पाने में विफल रही है और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इनके द्वारा विध्वंसक बुलडोजर राजनीति सहित हर प्रकार का जाति व धार्मिक उन्माद, विवाद पैदा करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

सरकार हर चीज में कर रही जबरदस्ती की दखलंदाजी

धर्म परिवर्तन पर नया कानून व जाति के आधार पर एससी-एसटी समाज के लोगों का उपवर्गीकरण व क्रीमी लेयर का नया षड्यंत्र करके उन्हें बांटने का प्रयास किया जा रहा है। जाति आधारित गणना से इनकार, मस्जिद-मदरसा संचालन व वक्फ संरक्षण में जबरदस्ती की सरकारी दखलंदाजी की जा रही है।चर्चा है कि बसपा ने कटेहरी से प्रतीक पांडेय और फूलपुर से शिवबरन पासी का टिकट फाइनल कर दिया है, हालांकि अधिकृत तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button