यूपी में रेड अलर्ट घोषित, डीजीपी ने कहा- ‘नागिरकों की सुरक्षा पहला काम’
स्वतंत्रदेश ,लखनऊपाकिस्तान में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मिसाइल हमले को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पूरे प्रदेश में बुधवार को रेड अलर्ट घोषित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना मुरीदके शामिल है।यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने एक्स हैंडल से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों के साथ समन्वय करने और महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस सतर्क है और संसाधनों से लैस है। राज्य के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जय हिंद!