विदेशी मुद्रा कोष को बढ़ाएगा बाजरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:देश के उत्पादन का करीब 20% बाजरा उत्तर प्रदेश में होता है। बड़ी बात यह हैं कि प्रति हेक्टेयर प्रति किग्रा उत्पादन देश के औसत से भी बेहतर हैं। एक और अहम पहलू यह भी हैं कि ज्यादा पैदावार के बावजूद सिर्फ 1% बाजरे का ही एक्सपोर्ट होता हैं। यही कारण हैं कि अब इसके जरिए विदेशी मुद्रा कोष भरने की तैयारी हैं।

योगी सरकार का फोकस प्रोसेसिंग इंडस्ट्री पर हैं। फरवरी में होने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी इस सेक्टर में बड़ा निवेश मिलने की प्रबल संभावना हैं। ऐसे में इंटरनेशनल मिलेट ईयर में बाजरे की लोकप्रियता बढ़ाने में खाद पानी का काम करेगी तो योगी सरकार का प्रसंस्करण उद्योग के लिए बोनस होगा।
इन राज्यों में सबसे ज्यादा पैदावार
आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक करीब 29 फीसदी रकबे में बाजरे की खेती होती है। इसके बाद महाराष्ट्र करीब 21 फीसदी रकबे के साथ दूसरे नंबर पर है। कर्नाटक 13.46 फीसदी, उत्तर प्रदेश 8.06 फीसदी, मध्य प्रदेश 6.11फीसदी, गुजरात 3.94 फीसदी और तमिलनाडु में करीब 4 फीसदी रकबे में बाजरे की खेती होती है।