खादी प्रदर्शनी में अच्छी बिक्री से खिले विक्रेताओं के चेहरे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दीपावाली की रौनक के बीच विक्रेताओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेरकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रही खादी प्रदर्शनी ने मंगलवार को विदा ली। विक्रेताओं ने कहा कि त्योहार के कारण खरीदार ज्यादा आए और अच्छी बिक्री हुई। एक नवंबर से लगी प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के 200 से अधिक स्टाल लगाए गए थे। करीब 5.47 करोड़ रुपये तक की बिक्री हुई।
मोहम्मद शकील ने बताया कि प्राकृतिक धागों और हस्तनिर्मित होने के कारण भी उत्पादों को लोगों ने ज्यादा पसंद किया। गोरखपुर नैचुरल जूट बैग्स जया यादव के स्टाल पर मौजूद अर्जुन और आशीष ने बताया कि जूट के डिजाइनर बैग खूब बिके। 12-13 हजार रुपये प्रतिदिन की बिक्री रही। श्री ग्रामोद्योग संस्थान की भावना ने बताया कि गणेश लक्ष्मी प्रतिमा और दीये लोगों ने हाथों-हाथ लिए। करीब एक लाख रुपये की बिक्री रही।रेशम विभाग द्वारा लगाए गए सिल्क की साड़ियां, दुप्पटे, सूत, कुर्ता-पायजामा आदि की भी अच्छी बिक्री रही। आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न जिलों समेत कई राज्यों के खादी और ग्रामोद्योग उत्पाद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। प्रदर्शनी में दूर-दराज से आए उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों में उनके उत्पादों की अच्छी बिक्री होने से उत्साह देखने को मिला।