सोनभद्र में टला बड़ा हादसा: रेलवे ट्रैक पर रखा था स्लीपर
स्वतंत्रदेश ,लखनऊसोनभद्र में शुक्रवार की रात दुद्धी और महुअरिया रेलवे स्टेशन के बीच बड़ा रेल हादसा टल गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ऐन वक्त पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर जम्मूतवी से टाटानगर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया। अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रख दिया था। सही समय पर चालक की उस पर नजर पड़ गई। घटना से करीब आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी रही। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।ट्रेन नंबर 18310 डाउन जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस रात्रि करीब साढे 12 बजे दुद्धी रेलवे स्टेशन से झारखंड के गढ़वा के लिए रवाना हुई। ट्रेन करीब तीन किमी आगे बढ़ी थी, तभी चालक की नजर ट्रैक पर पड़ी। महुअरिया स्टेशन से पहले धनौरा गांव में पोल संख्या 76/06 के समीप ट्रेन के स्लीपर ट्रैक पर रखे थे।
लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन ट्रेन रुकते-रुकते स्लीपर तक पहुंच गई और उसे घसीटते हुए 100 मीटर दूर तक ले गई। लोको पायलट ने घटना की सूचना दुद्धी और महुअरिया स्टेशन पर दी।
स्टेशन अधीक्षक दुद्धी नगर एनके सिन्हा व महुअरिया स्टेशन मास्टर अरुण पांडेय ने बताया कि जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस दुद्धी नगर से 12:37 बजे छूटी थी। तीन किमी दूर धनौरा गांव में पहुंचते ही रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखा था। गनीमत रही कि लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से बड़ा हादसा होते- होते बचा लिया। घटना से टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब आधा घंटा बाधित रही। घटना के बाद दुद्धी से महुअरिया 1:19 बजे पहुंची।
ट्रैक के किनारे दस स्लीपर रखे हुए थे, जिसमें से एक स्लीपर को अराजकतत्वों ने रेलवे के पटरी पर रख दिया। इसमें कम से कम चार से पांच लोग शामिल रहे होंगे। घटना की सूचना जीआरपी एवं दुद्धी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया।