उत्तर प्रदेश

सरकारी स्कूल के बच्चों को CM योगी की बड़ी सौगात

स्वतंत्रदेश, लखनऊ:योगी सरकार आज सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी DBT के जरिए बच्चों के अभिभावकों के खाते में रकम ट्रांसफर करेगें। सरकार बच्चों के यूनिफॉर्म और स्टेशनरी के लिए अब 1200 रुपए देगी।

26 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ का अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में यह फैसला हुआ। तय हुआ कि अब यूपी के सभी सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 1100 की जगह 1200 रुपये दिए जाएंगे। ये योजना 1 करोड़ 90 लाख बच्चों को लाभ देगी।

DBT के जरिए बच्चों को फ्री यूनिफॉर्म के साथ पेन

यूनिफॉर्म के साथ स्टेशनरी के लिए भी पैसा देगी सरकार
योगी सरकार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को दो जोड़ी यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 170 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये दिए जाते हैं। मतलब इन सभी के चलते कुल 1100 रुपये सीधे लाभार्थी को दिए जाते है। जिसमें 600 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये राज्य सरकार अपने बजट से देती है। अब इसे बढ़ाकर योगी सरकार ने 1200 रुपए कर दिया है। जिसमें 100 रुपए की राशि से स्टेशनरी जैसे 2 पेंसिल, 2 पेन, 2 शार्पनर, इरेजर और 4 कॉपी भी ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button