उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस में आ रही दिक्कतों को जल्द करें दूर

स्वतंत्रदेश ,लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम को तलब किया। उन्होंने कहा, शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उसका जल्द समाधान किया जाए। इसके लिए शिक्षकों और शिक्षक संगठनों से वार्ता भी की जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा की अन्य योजनाओं के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति सहित डिजिटल किए गए 12 तरह के रजिस्टर पर बेहतर ढंग से प्रयोग किया जाए। योगी ने स्कूल चलो अभियान चलाकर बच्चों का नामांकन कराने, सभी अभिभावकों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजने, सभी विद्यार्थियों को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें, पीएम श्री स्कूलों के साथ-साथ मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालयों के लिए जमीन की व्यवस्था प्राथमिकता पर किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा, कंचन वर्मा भी मौजूद रहीं।

महानिदेशक, कंचन वर्मा ने गुरुवार को ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था को ढंग से लागू कराने के लिए सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि शुक्रवार से विद्यालयों का सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक शिक्षाधिकारियों की टीमें सघन निरीक्षण शुरू किया जाए। यह टीमें शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी लगाने में आ रही समस्याओं के समाधान के साथ-साथ उनकी उपस्थिति भी दर्ज करवाएंगी।

बाराबंकी व उन्नाव सहित कुछ जिलों में ऑनलाइन उपस्थिति न लगाने वाले शिक्षकों का वेतन काटे जाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। शिक्षक अभी भी काली पट्टी बांधकर इसका विरोध कर रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ व उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक लगातार आंदोलन चला रहे हैं। वह अर्द्ध अवकाश व अर्जित अवकाश दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

विद्या समीक्षा केंद्र करेगा शिक्षकों की मदद

ऐसे शिक्षक जिन्हें ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने सहित अन्य रजिस्टर का उपयोग करने में कठिनाई हो रही है, वे अपना मोबाइल नंबर टीम को देंगे। विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। विद्या समीक्षा केंद्र के फोन नंबर 0522-3538777 पर शिक्षक फोन कर भी मदद ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button