उत्तर प्रदेशराज्य

स्कूली शिक्षा महानिदेशालय ने लापरवाही पर दी चेतावनी

स्वतंत्रदेश , लखनऊपरिषदीय स्कूलों में कक्षा शिक्षण की उत्कृष्ट विधा स्थापित करने के लिए शिक्षकों से पांच-पांच मिनट का वीडियो तैयार कर मांगा गया था। स्कूली शिक्षा महानिदेशालय ने 15 जून तक हर हाल में यह वीडियो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।  स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूलों के शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारियों को 10 जुलाई तक कक्षा शिक्षण का पांच मिनट का वीडियो तैयार कर भेजेंगे। 

खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से 15 जुलाई तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों को यह वीडियो भेजा जाएगा। क्लास में अच्छे व रोचक ढंग से पढ़ाई करा रहे शिक्षकों के वीडियो राज्य स्तर पर भेजे जाएंगे। उत्कृष्ट, मध्यम व सामान्य श्रेणी में विभाजित कर इसे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेजा जाएगा। 25 जुलाई तक एससीईआरटी को वीडियो भेजे जाएंगे। कक्षा शिक्षण के लिए तीन महीने के प्रशिक्षण का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। जो अच्छे शिक्षक हैं उनके वीडियो दूसरे शिक्षक देखकर बेहतर ढंग से पढ़ाई करा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button