सरकार का सनातनी संस्कारों का संदेश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण कर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में मील का पत्थर तो गाड़ा ही है, राज्य सरकार ने उनके नामकरण के जरिये भी बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। इन मेडिकल कालेजों के नाम महान विभूतियों के साथ हमारी आस्था और संस्कृति से जोड़े गए हैं।
प्रदेश में पहली बार किसी मेडिकल कालेज का नाम हमारी धार्मिक पहचान से जोड़कर सरकार ने जहां सनातन संस्कृति के प्रति अपनी निष्ठा को विस्तार दिया, वहीं महर्षि विश्वामित्र और देवरहा बाबा के नाम कालेज कर ऋषियों के प्रति भी श्रद्धा प्रदर्शित की है। आजादी के लिए संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले तीन शहीदों के नाम से आजादी के अमृत महोत्सव की भावना को विस्तार दिया तो संघ के प्रतिबद्ध नेताओं को सम्मान देकर उनके प्रति अपनी भावनाओं को स्थान दिया।