उत्तर प्रदेशराज्य

वाराणसी के विनायक ग्रुप के निदेशकों को तीसरी बार समन भेजेगा ED

स्वतंत्रदेश , लखनऊप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाराणसी के विनायक ग्रुप के निदेशकों को तीसरी बार समन भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले दो बार समन भेजने के बाद भी विनायक ग्रुप का कोई भी निदेशक पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश नहीं हुआ था।वाराणसी विकास प्राधिकरण) से कंपनी के वरुणा गार्डेन प्रोजेक्ट के पूर्णता पत्र के बारे में भी जानकारी मांगी है। ईडी की जांच टीम इस मामले में आयकर विभाग के साथ भी संपर्क में है।

आयकर विभाग वरुणा गार्डेन प्रोजेक्ट के 42 बेनामी फ्लैटों की जांच कर रहा है।वाराणसी के विनायक ग्रुप द्वारा वरुणा गार्डेन प्रोजेक्ट में की गई धांधली का राजफाश आयकर विभाग की जांच के बाद हुआ था। इसके बाद वीडीए ने इस मामले में फर्जी पूर्णता पत्र को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था। ईडी की टीम ने बीते वर्ष दिसंबर में कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी करके अहम दस्तावेज बरामद किए थे। दस्तावेजों की पड़ताल के बाद कंपनी के साथ जुड़े रहे अबू आजमी का नाम भी सामने आया था।मनी लॉन्ड्रिंग को पूछताछ के लिए दो बार समन भेजने के बाद भी कंपनी के छह निदेशकों में से कोई भी ईडी के सामने पेश नहीं हुआ है। नतीजतन अब ईडी कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

Related Articles

Back to top button