अयोध्या-काशी की तर्ज पर यूपी के इन 5 जिलों का किया जाएगा पर्यटन विकास
स्वतंत्रदेश ,लखनऊपर्यटन विभाग ने पांच जिलों, लखीमपुर खीरी, हरदोई, अमेठी, उन्नाव व फर्रूखाबाद के पांच मंदिरों का पर्यटन विकास कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए धनराशि भी शासन ने स्वीकृत कर दी है।उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम को इन कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था बनाया गया है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे धार्मिक पर्यटन के मद्देनजर विभाग की कोशिश है कि इसी वित्तीय वर्ष में हर जिले से कम से कम एक-एक धार्मिक स्थल को पर्यटन विकास की योजना में शामिल कर लिया जाए।
यूपी में हो रही पर्यटकों की बढ़ोत्तरी
उत्तर प्रदेश में घरेलू पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले वर्ष प्रदेश में 48 करोड़ पर्यटकों ने विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया था। इस जनवरी से सितंबर माह के बीच 47.61 करोड़ पर्यटकों ने अयोध्या,काशी व मथुरा सहित अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया है। विभाग को उम्मीद है कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश में भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या 50 करोड़ के पार होगी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण होने के बाद पर्यटकों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हो रही है।
लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी में महाराज विराट द्वारा स्थापित किए गए पालननाथ मंदिर के पर्यटन विकास पर 1.13 करोड़ खर्च किए जाएंगे, इसके लिए 50 लाख की किश्त शासन ने स्वीकृत कर दी है। वहीं हरदोई के बालामऊ में स्थित कुशीनाथ मंदिर व सरोवर के पर्यटन विकास के लिए 67.80 लाख का बजट बनाया गया है, इसके लिए शासन ने 35 लाख की किश्त स्वीकृत की है।अमेठी के जामो ब्लाक में स्थित प्राचीन शंकर बूढ़े बाबा मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 86 लाख, उन्नाव के मुरादाबाद ब्लाक में स्थित प्राचीन फूलमती देवी के मंदिर के लिए 35 लाख, फर्रूखाबाद श्रंग्रीरामपुर मंदिर व बाघम्बर महादेव मंदिर के बीच सड़क निर्माण के लिए 7.18 लाख की किश्त स्वीकृति दी गई है।