उत्तर प्रदेशराज्य

मंकीपॉक्स संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: यूपी के एनसीआर इलाके में एक बच्ची के सैंपल मंकीपॉक्स वायरस की जांच के लिए NIV पुणे भेजे गए है। खुजली के कारण बच्ची के शरीर पर रेशज देखे गए थे। इस बीच एक निजी चिकित्सक के अलर्ट पर स्थानीय स्वास्थ्य महकमें की टीम ने सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए पुणे भेज दिया है। डॉक्टरों में बच्ची को होम आइसोलेशन में रखने की हिदायत दी है। हालांकि राहत की बात यह है कि परिवार में किसी का फॉरेन ट्रेवल हिस्ट्री नही है। यही कारण है कि विशेषज्ञ इसे रहस्यमयी वायरस का लक्षण नही मान रहे पर सभी प्रोटोकॉल का पालन जरूर किया जा रहा है।

7 साल की बच्ची में दिखे रेशज,निजी चिकित्सक ने बताया मंकीपॉक्स का लक्षण

प्रदेश में डीजी हेल्थ डॉ. वेदव्रत सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में भाई-बहन में खुजली की परेशान और शरीर पर चक्कतों की समस्या देखी गई। रेशज पड़ने के कारण परिजन नजदीक के निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। इस बीच निजी चिकित्सक ने इसे मंकीपॉक्स के लक्षण बता दिए। फिलहाल 7 साल की बच्ची के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए पुणे भेज दिए गए है। जल्द ही रिपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button