नौकरी दिलाने वाला गिरोह सक्रिय
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीज सहायक के नाम पर वसूलीकरने वाला गिरोह सक्रिय है। संस्थान के एचआरएफ में गिरोह ने सहायक पद पर नौकरी दे दिया और 10 दिन काम भी करा लिया। विभाग के लोगों ने जब नए लड़के बारे में पता किया कि कब और किसने तैनाती दी है तो पता चला कि एक गिरोह ने पैसा लेकर यहां काम करने को भेजा है। उस लड़के से कैसे ठगी हुई जानने के लिए प्रभारी, सहायक प्रभारी, दीपक सिंह ने पूरे मामले का पड़ताल किया।
ठगी के शिकार लड़के जतिन को विश्वास में लेकर पूछताछ की गयी तो पता चला कि एचआरएफ कैंप के रजनीश, देवेश, हिमांशु ने पैसा लेकर तैनाती दिया। बताया कि सर्जिकल स्टोर में तैनाती है। ठगी का शिकार लड़का आ कर हेल्पर का काम भी करने लगा। स्टोर के कर्मचारी दीपक सिंह ने जब उसके बारे में जानकारी हासिल किया तो पता चला कि यह कर्मचारी ही नहीं है जिसकी जानकारी प्रभारी को दिया।मामले की पूरी जाँच पड़ताल करवाई जा रही है दोषियो के खिलाफ कड़ी करवाई की जा रही है।