अरुण का कॉल डिटेल निकलवाएगी पुलिस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : सड़क निर्माण में फर्जीवाड़ा करके 2.11 करोड़ रुपये का घोटाला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए यूपीसीडा के प्रधान महाप्रबंधक अरुण मिश्रा को लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के वक्त यूपीसीडा के प्रधान महाप्रबंधक अरुण मिश्रा के पास चार महंगे मोबाइल फोन और करीब 2100 रुपये मिले हैं। पुलिस उन सभी मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल भी निकलवाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इससे पता लगेगा कि उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे। इसकी रिपोर्ट भी शासन को दी जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अरुण मिश्रा को गिरफ्तारी का अहसास पहले ही हो गया था। इसके चलते आशंका है कि उसने अपनी तमाम काली कमाई ठिकाने लगा दी होगी।
वर्ष 2009 में प्रयागराज नेशनल हाईवे से पाली गांव होकर चकेरी औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाली तीन किमी सड़क का निर्माण यूपीसीडा ने किया था। इसके आगे की 1940 मीटर सड़क पीडब्ल्यूडी ने बनाई थी। यूपीसीडा अफसरों ने पीडब्ल्यूडी की सड़क को भी अपने हिस्से के निर्माण में दिखा दिया था। यूपीसीडा के तत्कालीन अधिशाषी अभियंता अजीत सिंह, सहायक अभियंता नागेंद्र सिंह और अवर अभियंता एसके वर्मा ने मेसर्स काॢतक इंटरप्राइजेज फर्म द्वारा बनवाने की बात कहकर 12 जनवरी 2009 को 2.11 करोड़ रुपये पास करा लिए थे। यूपीसीडा से दो किस्तों में इस रकम का भुगतान कर दिया गया था।
मामला खुलने पर यूपीसीडा के तत्कालीन प्रबंध निदेशक इफ्तिखारुद्दीन ने वर्ष 2012 में अजीत सिंह, नागेंद्र सिंह और एसके वर्मा और फर्म काॢतक इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अजीत सिंह के खिलाफ चकेरी थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी। जांच में अरुण मिश्रा भी दोषी मिले थे। आठ साल बाद शासन की अनुमति मिलते ही सीओ कैंट सत्यजीत गुप्ता ने अरुण, नागेंद्र और एसके वर्मा के खिलाफ चार्जशीट लगाने की कार्यवाही शुरू कर दी और अरुण मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपित तत्कालीन अधिशाषी अभियंता अजीत सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी होगी।
करीब एक माह पूर्व वह कैंट सीओ से मिलने उनके दफ्तर पर भी पहुंचा था और खुद को बेकसूर बताते हुए कार्रवाई रोकने की मांग की थी। हालांकि तब पुलिस को शासन से आरोपित के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति नहीं मिली थी। तीन दिन पहले पुलिस को जैसे ही अभियोजन स्वीकृति मिली, पुलिस ने उसके लखनऊ स्थित आवास पर दबिश दी। तब वह फरार हो गया था। मंगलवार सुबह चकेरी के रामादेवी के पास से उसे पकड़ा गया।