सरकारी अस्पतालों में लगेगी जायडस की कोव-डी वैक्सीन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में अब तीसरी वैक्सीन आने जा रही है। राजधानी के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही जायडस की कोव-डी वैक्सीन लगेगी। पहले चरम में इस वैक्सीन की 33 हजार हजार डोज मुहैया होगी। इसके लिए कर्मचारियों को मंगलवार से प्रशिक्षित किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह वैक्सीन त्वचा पर लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नई वैक्सीन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
डाक्टरों के अनुसार, कोरोना की तीसरी लहर के खतरों के बीच टीकाकरण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। लखनऊ में कोविशील्ड और कोवैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाई जा रही है। निजी अस्पतालों में कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक वैक्सीन लगाई जा रही है। इसका शुल्क लोगों को चुकाना पड़ रहा है।
नई वैक्सीन आने से टीकाकरण में और इजाफा होगा। सरकारी अस्पतालों में आने वाली तीसरी वैक्सीन की अभी तारीख तय नहीं हुई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमके सिंह ने बताया कि इस वैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी। इसके 33 हजार डोज लोगों को लगाए जाएंगे। 28 दिन के अंतराल पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही अब तीन जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू होना है। इसमें 15 से 18 वर्ष तक की उम्र वाले किशोरों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने 25 दिसंबर को इसका एलान किया था।