उत्तर प्रदेशराज्य

मिलावटी शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत

स्वतंत्रदेश, लखनऊ : चित्रकूट जिले में मिलावटी शराब के सेवन से शनिवार को पांच लोगों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से ही इस प्रकरण में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की निर्देश दिया। इसके बाद एसडीएम व सीओ सहित दस लोगों को निलंबित किया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से ही इस प्रकरण में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की निर्देश दिया।

चित्रकूट जिले के थाना राजापुर क्षेत्र के ग्राम खोपा में मिलावटी शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत तथा निवर्तमान प्रधान समेत पांच की हालत गंभीर होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर उप जिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी राजापुर रामप्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन चित्रकूट तथा राजापुर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह को पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन के अभाव में तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया।

एसपी अंकित मित्तल ने राजापुर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह को सोमवार को निलंबित कर दिया है। इस मामले में एसडीएम, सीओ, जिला आबकारी अधिकारी, हल्का इंचार्ज व सिपाही, क्षेत्रीय लेखपाल व तीन आबकारी निरीक्षक पर रविवार को ही निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है।

विभाग ने तीन पर की कार्रवाई: इस घटना के तुरंत बाद ही अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने आबकारी निरीक्षक अशरफ अली सिद्दीकी, प्रधान आबकारी सिपाही सुशील कुमार पांडेय व सिपाही संदीप कुमार मिश्र को निलंबित कर दिया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी आरक्षण सूची में राजापुर क्षेत्र की खोपा ग्राम पंचायत सीट महिला के लिए आरक्षित होने पर शनिवार रात गांव निवासी मुन्नीलाल के घर पर मछली और शराब की पार्टी हुई। इसमें गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने शराब पी। इसके बाद घर पहुंचे सत्यम सिंह, दुर्विजय सिंह, मुन्ना सिंह, छोटू सिंह और बबली सिंह की हालत बिगड़ गई। हालत और बिगडऩे पर रविवार सुबह सभी को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां पर मुन्ना सिंह की मौत हो गई। बाकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया। स्वजन उन्हें लेकर जा रहे थे, तभी कौशांबी में दुर्विजय व सत्यम ने भी दम तोड़ दिया। प्रयागराज में भर्ती बबली सिंह की सांसें भी रविवार रात उखड़ गईं। शराब पीने से तीन मौतों की खबर गांव पहुंची तो सीताराम सिंह के स्वजन का परेशान हो गए। शुक्रवार रात उसने भी परचून दुकान से शराब पी थी। उसके बाद शनिवार सुबह 11 बजे अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद निजी अस्पताल में मौत हुई थी। चित्रकूटधाम के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह, आइजी के. सत्यनारायण, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल व एसपी अंकित मित्तल ने गांव पहुंचकर जांच की।

Related Articles

Back to top button