पर्चा लीक कराकर अभ्यर्थियों को रट्टा लगवाते पकड़े गए थे विधायक बेदी राम
स्वतंत्रदेश ,लखनऊसुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदी राम को एसटीएफ ने 15 साथियों के साथ 26 फरवरी 2006 को कृष्णानगर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय बेदी राम अपने गिरोह के सदस्य मोहम्मद असलम के मकान में साथियों के साथ रेलवे समूह ‘घ’ की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने के बाद अभ्यर्थियों से उत्तर हल करवा रहा था।एसएसपी एसटीएफ एसके भगत ने इसका प्रेस नोट भी जारी करवाया था। प्रेस नोट में बेदी राम को गिरोह का सरगना बताया गया था। रविवार रात वह प्रेस नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने बेदीराम पर तरह-तरह के कमेंट किए।
छापा मारने की वाली टीम में तत्कालीन एएसपी विजय भूषण व राजेश पाण्डेय के साथ डिप्टी एसपी जय प्रकाश थे। टीम ने असलम के घर से बरामद प्रश्नपत्र के प्रारूप का रेलवे मंडल रेलवे प्रबंधक लखनऊ के यहां से मिले प्रश्नपत्र से मिलान कराया था, जिसमें 150 प्रश्न मिले थे। परीक्षा में 16 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
लिए थे एक से डेढ़ लाख रुपए
लखनऊ में परीक्षा 21 केंद्रों पर होनी थी। गिरोह के सरगना बेदी राम ने बताया था कि अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र हल कराने के लिए उसने एक से डेढ़ लाख रुपये लिए थे। बेदी राम के साथ संजय श्रीवास्तव, मनोज कुमार मौर्या, कृष्ण कुमार, शैलेश कुमार सिंह, राम कृपाल, विपुल दुबे, भद्रमणि त्रिपाठी, आनंद कुमार सिंह, कृष्णकांत, धर्मेंद्र कुमार, रमेश चंद्र पटेल, मो. असलम, अवधेश, सुनील कुमार व अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया गया था।