उत्तर प्रदेशराज्य
नाबालिग की खुदकुशी पर HC सख्त
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज के खुल्दाबाद स्थित नारी निकेतन में 17 साल की संवासिनी की मौत के मामले को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने लॉ स्टूडेंट्स द्वारा एक्टिंग चीफ जस्टिस को भेजे गए पत्र को ही आधार बनाते हुए जनहित याचिका दायर की है।
लेटर पेटिशन पर शुरू हुई सुनवाई
इस जनहित याचिका (लेटर पेटिशन) पर राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता से 10 दिन में सही रिपोर्ट पेश कर जानकारी देने का निर्देश दिया है। याचिका की अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी। यह आदेश एक्टिंग चीफ जस्टिस एमएन भंडारी व जस्टिस राजेंद्र कुमार की खंडपीठ ने स्वदेश एवं प्रयाग लीगल एंड क्लीनिक व 4 अन्य की जनहित याचिका पर दिया है।
7 अगस्त 2021 को रात करीब तीन बजे नारी निकेतन में रह रही नाबालिग लड़की फंदे से लटकती पायी गई थी।