नहीं बन रही स्ट्रीट लाइट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोर्ट की फटकार और पार्षद कोटे से पांच – पांच लाख रुपए की राशि आवंटित होने के बाद भी शहर में 20 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। स्थिति यह है कि अब तो पोल पर लगी लाइटें गायब भी होने लगी है। इसको लेकर पार्षद शिकायत दर्ज कराते हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। शहर में इंदिरा नगर, अलीगंज, गोमती नगर, खदरा, नक्खास, शहीद स्मारक रोड समेत कई इलाकों में अंधेरा पसरा रहता है। यहां के लोग खराब लाइट को लेकर कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हें। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है।
कांग्रेस पार्षद अमित चौधरी ने बताया, ‘शहर में पहले से भी कई वार्ड में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। अलग-अलग वार्ड में 20 हजार से ज्यादा लाइटें खराब पड़ी है। हमारे पास बीते करीब 9 महीनों से नई लाइटें नहीं आयी हैं।’ अमित के मुताबिक सदन में कई बार इसे लेकर सवाल उठाया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इस्माइलगंज वार्ड दो के पूर्व पार्षद आरपी सिंह का कहना है कि उनके के यहां 100 से ज्यादा लाइट खराब हैं। उसके अलावा सैकड़ों लाइट की जरूरत है लेकिन वह भी नहीं लग रही है। बताया कि शहर में ऐसी कोई सड़क नहीं है, जहां 100 फीसदी लाइट जल जलती मिल जाए। बताया कि इसके अलावा पार्क की लाइटें भी खराब होने लगी है।