कुतुब मीनार या विष्णु स्तंभ?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दिल्ली में कुतुब मीनार को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कुतुब मीनार पर जारी विवाद के बीच संस्कृति मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि उसने इसके परिसर की खुदाई का फिलहाल आदेश नहीं दिया गया है। इससे पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि संस्कृति मंत्रालय ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी ASI को कुतुब मीनार परिसर की खुदाई और वहां स्थित मूर्तियों की आइकोनोग्राफी कराने का आदेश दिया है।
संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने शनिवार को कुतुब मीनार परिसर का दौरा किया था। इसके बाद परिसर में खुदाई कराए जाने का आदेश दिए जाने की खबरें आई थीं। वहीं हाल में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तंभ किए जाने की मांग की थी। कुतुब मीनार परिसर में पूजा का अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर एक याचिका दाखिल हुई है, जिस पर 24 मई को सुनवाई होनी है।