उत्तर प्रदेश
कल्याण सिंह की अस्थियों का सरयू में विसर्जन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: कल्याण सिंह अपनी सुदीर्घ और गौरवपूर्ण जीवन यात्रा के दौरान विविध भूमिकाओं में रहे। दिग्गज भाजपा नेता, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के रूप में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी, किंतु श्रीराम के प्रबल अनुरागी के तौर पर वे न रहते हुए भी रामभक्तों के दिल पर राज कर रहे हैं।
इस सच्चाई की तस्दीक गुरुवार को अपराह्न सरयू तट पर हुई, जब उनके पुत्र सांसद राजवीर सिंह पत्नी-पुत्री और परिवार-कुटुंब के सदस्यों, अनेक विधायकों और भाजपा नेताओं के काफिले के साथ पिता का अस्थिकलश लेकर रामनगरी पहुंचे।