उत्तर प्रदेशलखनऊ

एशियाई फेंसिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली बनी पहली भारतीय तलवारबाज

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने 19 जून को एशियाई फेंसिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। 29 साल की भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार झेलने के बावजूद कांस्य पदक जीत लिया है। ये देश के लिए अब तक का पहला मेडल है।

सेमीफाइनल में भवानी को उज्जबेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा के खिलाफ कांटेदार जंग का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भवानी को 14-15 से हार मिली, लेकिन उन्होंने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश की शान बढ़ाई। एशियाई फेंसिग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मिसाकी इमूरा को हराकर  भवानी देवीने मेडल पक्का कर लिया था, लेकिन चीन के वुक्सी में महिला सेबर स्पर्धा के खिलाफ सेमीफाइनल में भवानी को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम दर्ज कराया।

Related Articles

Back to top button