उत्तर प्रदेशराज्य

दुर्व्यवहार से नाराज पूर्व छात्र ने लौटाए मिठाई के पैसे

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय में हाकी प्रशिक्षण कराने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व छात्र यहां गरीब बच्चों को कई महीने से प्रशिक्षण करा रहा है, लेकिन दो दिन पहले अचानक प्रशिक्षण देने पर रोक लगा दी गई। गुरुवार को पूर्व छात्र अपने सहयोगी के साथ कुलपति से मिलने पहुंचा। कुलपति ने मिठाई खिलाई। लेकिन अनुमति देने से इंकार कर दिया।

दरअसल पूर्व छात्र गौरव अवस्थी ने लविवि से ही पढ़ाई की है। वर्ष 2015 में विश्वविद्यालय की हाकी टीम के कप्तान भी चुने गए।

दरअसल, पूर्व छात्र गौरव अवस्थी ने लविवि से ही पढ़ाई की है। वर्ष 2015 में विश्वविद्यालय की हाकी टीम के कप्तान भी चुने गए। कई महीने वह वीर शिवाजी संस्था के नाम से मलिन बस्ती के बच्चों को हाकी का प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के मैदान में दे रहे थे। बीते दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी।

विश्वविद्यालय में किसी भी बाहरी एकेडमी या संस्था को इस तरह प्रशिक्षण कराने की अनुमति नहीं दी जा सकती। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। पूर्व छात्र अनुमति मांगने के लिए आए थे। हमने उन्हें समझाया भी। गलत व्यवहार की बात सही नहीं है।

Related Articles

Back to top button