उत्तर प्रदेशराज्य
आगनबाड़ी केंद्र का बदलेगा हुलिया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए सख्त कदम उठाने जा रही है। अब प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र जल्द ही प्ले स्कूलों की तरह नजर आएंगे। यहां तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को खेल-खेल में पढऩा-लिखना सिखाया जाएगा।
बच्चों को खेलने के लिए यहां खिलौने मिलेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिहाज से और खूबसूरत बनाया जाएगा, जिससे बच्चे भी आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति आकर्षित हो सकें। इसके लिए सरकार 16 करोड़ रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल किट बांटेगी। इसमें खिलौने के साथ ही खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने वाले उपकरण शामिल रहेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए उन्हें चार्ट, टेबल व वाल पेंटिंग पर बनाई हिंदी और अंग्रेजी की वर्णमाला, गिनती आदि सिखाएंगे।