उत्तर प्रदेशराज्य
फिर बिगड़ी आजम खां की तबीयत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सपा नेता आजम खां की एक बार फिर से तबीयत बिगड़ गई है। वह सीतापुर जेल में अभी 13 जुलाई को कोविड से ठीक होकर वापस लौटे थे। लेकिन उन्हें सांस लेने फिर से दिक्कत होने लगी। ऑक्सीजन लेवल 88 पहुंचने पर तुरंत डॉक्टरों को बताया गया। चेकअप के लिए डॉक्टरों की एक टीम जेल में पहुंची है।
बताया जा रहा है कि उन्हें सुरक्षा के साथ लखनऊ ले जाने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा है। मेंटेन न होने पाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा।