योगी के शपथ ग्रहण में विपक्षी नेताओं को न्योता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। होली के बाद योगी दूसरी बार CM पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के लिए इस बार स्मृति उपवन की जगह अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को चुना गया है। कार्यक्रम में PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के CM शामिल होंगे। यूपी में 37 साल बाद ऐसा हुआ है, जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है।
बताया जा रहा है कि शपथ समारोह में 45 हजार लोग शामिल हो सकते हैं। 200 से ज्यादा VVIP की एक लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती समेत विपक्ष के कई नेताओं को भेजा जाएगा निमंत्रण। इस सब के अलावा उन प्रदेश भर से लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से फायदा पहुंचा है।