उत्तर प्रदेशराज्य
12 लाख का सोना छिपाकर लाया
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ में एयरपोर्ट पर शनिवार को एक सोना तस्कर पकड़ा गया। वह घड़ी की चेन में छिपाकर सोना लाया था। तस्कर शारजाह से आई फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा। अराइवल पर पहुंचा तो कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

कस्टम कमिश्नर वेद शुक्ला ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास 12 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का सोना पकड़ा गया है। ये सोना शारजाह से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छिपे ले जाया जा रहा था, लेकिन एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। कस्टम अधिकारियों ने सोने को बरामद किया है। उससे सोने को लेकर पूछताछ की जा रही है।
- लखनऊ एयरपोर्ट पर UAE से आए तस्कर के पास से 5 अप्रैल को करीब 15 लाख रुपए कीमत का सोना विग में मिला था।
- 26 फरवरी को दुबई से आए तस्कर की पैंट के कमर में सिले हुए सोने की पत्तियां बरामद हुई। इसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपए थी।