उत्तर प्रदेशराज्य

जुआ खेलने के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

स्वतंत्रदेश:उत्तर प्रदेश में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के भदरस गांव में शुक्रवार रात खेत में जुआ खेल रहे लोगों के बीच हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसका शव खेतों में फेंक दिया गया। सुबह खेत में शव होने की सूचना मिलने पर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कानपुर के घाटमपुर इलाके में शुक्रवार रात को जुआ खेलते समय हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि पप्पू बाजपेई (45) गांव के बाहर खेत में कुछ लोगों के साथ जुआ खेल रहा था। यहां जुआ के दौरान हुए विवाद में अज्ञात लोगों ने पप्पू के सीने व गर्दन में गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई और हत्यारोपी भाग निकले। सुबह शव पाया गया तो कोहराम मच गया।

ग्रामीणों ने शव देखकर दी पुलिस को सूचना

शनिवार सुबह खेतों में पहुंचे ग्रामीणों ने पप्पू का शव पड़ा देखा तो सूचना परिजनों व पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि पप्पू अपराधी किस्म का था। हत्या के अन्य कारणों क पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button