उत्तर प्रदेशराज्य

बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ी भीड़, छह महिलाएं बेहोश

स्वतंत्रदेश ,लखनऊवृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को सप्ताहांत के चलते पांच लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। भीड़ के दबाव में छह महिलाएं बेहोश हो गईं। आनन-फानन उनको भीड़ से निकालकर उपचार को ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तबीयत में सुधार होने पर महिलाएं वापस लौट गईं।बांकेबिहारी चौकी मार्ग से लेकर विद्यापीठ चौराहा तक रविवार को श्रद्धालुओं की सुबह की पाली में दर्शन को भीड़ हो गई। इस भीड़ के दबाव और उमस भरी गर्मी व चिलचिलाती धूप के कारण बांकेबिहारी गेट संख्या तीन वाली गली में कपूरी (60) निवासी झांसी, शीला (55) निवासी मथुरा, सरला (70) निवासी दिल्ली, निर्मला (70) निवासी सोनीपत और पक्कन (50) निवासी झांसी अलग-अलग समय पर बेहोश हो गईं।

इन महिलाओं को कतार में खड़े अन्य श्रद्धालुओं ने तत्काल भीड़ से निकाला और बांकेबिहारी मंदिर में तैनात डॉक्टरों के पास लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया। होश आने पर महिलाएं वापस लौट गईं। इसी क्रम में शाम को भी दर्शन को भारी भीड़ जुटी। इसमें 65 वर्षीय मीरा निवासी पलवल बेहोश हो गईं। उनको भी तत्काल उपचार के लिए भेजा गया।

Related Articles

Back to top button