उत्तर प्रदेशराज्य

अब यहां चला बुलडोजर, 40 बीघा की अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

स्वतंत्रदेश ,लखनऊएलडीए ने शुक्रवार को बिजनौर के अशरफनगर में मेसर्स ट्रस्ट अस ग्रुप की 40 बीघा की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं इंदिरानगर व महानगर क्षेत्र में अवैध रूप से बन रहे व्यावसायिक कांप्लेक्स, बहुमंजिला भवन व रो-हाउस भवनों को सील किया गया। प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि मेसर्स ट्रस्ट अस ग्रुप का कार्यालय विभूतिखंड में है। कंपनी ने अशरफनगर, बंगाली कालोनी एवं मौलवीखेड़ा में भूमि खसरा संख्या-228, 233, 231, 245 पर लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में ले-आउट स्वीकृत कराये बिना अवैध प्लाटिंग की थी। शुक्रवार को इसको ध्वस्त किया गया।

प्रवर्तन जोन पांच के जोनल अधिकारी राजकुमार ने बताया कि अमन अग्रवाल व अन्य इंदिरानगर के चांदन गांव में मानस सिटी के पास खसरा संख्या 288 पर लगभग सात हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों व लगभग दो हजार वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर दो मंजिला व्यावसायिक कांप्लेक्स का निर्माण मानचित्र स्वीकृति के बिना कराया था। महानगर के सेक्टर ए में भूखंड संख्या-बी-21 पर डीके गुप्ता के लगभग 950 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्मित की जा रही बहुमंजिला बिल्डिंग को दोबारा सील किया गया।

Related Articles

Back to top button