उत्तर प्रदेशराज्य

गोंडा गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: अवैध रूप से अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरोपित गैंगस्टर नंद किशोर बरवार की करोड़ों रुपये की संपत्ति मंगलवार को कुर्क कर ली गई। एसडीएम व सीओ की उपस्थिति में उसके दो घर व गोदाम भी सील कर दिए गए। वर्तमान में वह गांव का प्रधान है।

गोंडा में गैंगस्टर नंद किशोर बरवार की करोड़ों रुपये की संपत्ति मंगलवार को कुर्क कर ली गई। एसडीएम व सीओ की उपस्थिति में उसके दो घर व गोदाम भी सील कर दी गई। नंद किशोर ग्राम प्रधान के पद पर कार्यरत है।

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अगनीपुरवा भिटौरा गांव निवासी नंद किशोर बरवार पर जिले के विभिन्न थानों समेत अन्य कई जनपदों में 17 मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में गोवध निवारण अधिनियम, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नंद किशोर पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई है। वह इसमें वांछित चल रहा था। मंगलवार को एसडीएम मनकापुर हीरालाल व सीओ रामभवन यादव के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस ने पहुंचकर उसकी संपत्ति कुर्क कर ली। नंद किशोर के दो घर को सील कर नोटिस चस्पा कर दी गई। गोदाम पर भी प्रशासनिक ताला डाल दिया गया। गांव में कुर्की के लिए डुग्गी मुनादी कराई गई। सीओ ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई कर घर व गोदाम सील कर दिए गए हैं। वहां नोटिस चस्पा कर लाल झंडी लगा दी गई है।

अपराध के बल पर कमाया धन

गोवंशों के बेचने व उनके वध से लेकर धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक कृत्यों से नंदकिशोर ने करोड़ों रुपये की संपत्ति तैयार की। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि नंद किशोर ने खुद को बचने के लिए अपने परिवारजनों के नाम संपत्ति दर्ज कराई। जबकि जांच में परिवारजनों के आय का कोई स्रोत नहीं है। फार्च्यूनर गाड़ी, ट्रक, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल समेत साढ़े आठ करोड़ रुपये की संपत्ति उसके पास है। मौके पर गाड़ियां नहीं मिलीं।

Related Articles

Back to top button