उत्तर प्रदेशराज्य
केमिस्ट्री का पेपर हुआ लीक, स्थगित की गई परीक्षा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊआइएससी की सिटी कोऑर्डिनेटर माला मेहरा का कहना है कि काउंसिल से आज सोमवार को 12वीं केमिस्ट्री के पेपर स्थगित करने की सूचना आई है। पेपर लीक है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं है।दिल्ली से परीक्षा स्थगित करने की सूचना आई है, स्थानीय स्तर पर कुछ नहीं हुआ है।। काउंसिल ने अब यह पेपर 21 मार्च को कराने के लिए कहा है। लखनऊ में 8400 हजार से अधिक विद्यार्थी आज 88 सेंटर पर परीक्षा देते। यह पहली बार नहीं है जब काउंसिल का कोई पेपर स्थगित हुआ है इससे पहले करीब 20 साल पहले पेपर टल चुका है।
काल्विन कॉलेज के प्रिंसिपल सच्चिदानंद सिंह ने भी बच्चों से यही कहा है कि पेपर लीक हो गया है। अब यह परीक्षा 21 मार्च को होगी बच्चे अपने घर जाएं।