कम हुई संक्रमितों की संख्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में गुरुवार को जीका वायरस को लेकर एक बड़ी राहत की खबर आई। यहां जीका की जद में रहे 2 मरीजों ने इस घातक वायरस को परास्त करने में कामयाबी हासिल की है। फिलहाल जिला में संक्रमित मरीज की संख्या महज एक बची हुई है। वही स्वास्थ्य महकमें के जिम्मेदार अफसरों की माने तो पॉजिटिव मरीज की हालत भी स्थिर है और आने वाले दिनों में उसके भी नेगेटिव आने की पूरी उम्मीद है।
एक महिला मरीज ही अब जीका संक्रमित बची
लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक अब तक लखनऊ के 6 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से अब 5 रिकवर हो चुके है। इसके अलावा इन मरीजों के संपर्क में आने से करीब 600 से अधिक लोगों की जांच कराई जा चुकी है। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। गुरुवार को दो जीका मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मौजूदा समय में सबदलबाग इलाके की एक महिला मरीज बची है। बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।