13 घरों में मिले मच्छर के लार्वा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी में डेंगू लगातार डंक मार रहा है। रविवार को निदेशक, संचारी चिकित्सा स्वास्थ्य डा. जीएस. बाजपेयी ने हुसैनाबाद के मोहिनी पुरवा और कल्याणपुर के आदर्श नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान कुल 574 घरों में मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। जांच में 13 घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। लखनऊ में अब तक डेंगू के 77 मरीज सामने आ चुके हैं। वायरल बुखार, टायफाइड व मलेरिया भी लोगों को शिकार बना रहा है। अस्पतालों में 300 से अधिक बुखार पीडि़त अपना इलाज करा रहे हैं।
भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने व्यापक साफ-सफाई, फाङ्क्षगग और एंटी लार्वा छिड़काव का निर्देश दिया। लोगों को बताया गया कि बच्चों को कम से कम घर से बाहर निकलने दें। पूरी बांह के कपड़े पहनाएं। मच्छर रोधी क्रीम और मच्छरदानी का उपयोग करें। घर में या आस-पास कहीं भी पानी इकठ्ठा न होने दें। अगर कहीं पानी है तो मिट्टी के तेल की बूंदों को डालें इससे लार्वा को पनपने से रोका जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि खाली प्लॉट के मालिकों को नोटिस जारी किया जाए कि वह तीन दिन के भीतर अपने प्लॉट की सफाई करा लें। इसके बाद उन प्लॉट का निरीक्षण किया जाए।