आज से फिर से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के स्वास्थ्य केंद्रों में आज यानी बुधवार से फिर से कोरोना का टीकाकरण की शुरुआत हो रही हैं। केंद्र से वैक्सीन मिलने के बाद लखनऊ को 42 हजार 700 कोविशील्ड वैक्सीन आवंटित कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारी पूरी करने का दावा करते हुए टीकाकरण केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी हैं। लखनऊ CMO डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर डोज लगवा सकते हैं।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के साथ मौके पर होगा रजिस्ट्रेशन
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 12 जिला स्तरीय अस्पतालों में टीकाकरण होगा। इसके लिए पहले से ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग सुविधा के साथ टीकाकरण स्थल पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।18 साल से अधिक आयु के सभी लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोविड टीके के पहली, दूसरी और बूस्टर डोज ले सकते हैं।
यहां होगा कोरोना वैक्सीनेशन
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, एसजीपीजीआई, डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, बलरामपुर चिकित्सालय, डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय, भाऊराव देवरस चिकित्सालय, 100 शैया राम सागर मिश्रा चिकित्सालय, अवंतीबाई चिकित्सालय, झलकारीबाई चिकित्सालय और 19 शहरी-ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा।