उत्तर प्रदेशलखनऊ

10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा का बदला समय, जानें- कितने बजे शुरू होंगे एग्जाम

स्वतंत्रदेश,लखनऊमाध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा इस बार बदले समय से होगी। परीक्षा का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। अब तक सुबह 7.30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा का समय बदलकर 8.30 बजे कर दिया गया है। परीक्षा 8.30 से 11.45 बजे तक होगी। साथ ही परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली में आधे घंटे तक पहुंचने वालों को विलंब का कारण बताना होगा। इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों की अनुमित पर प्रवेश दिया जाएगा।

जिले में 22 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में जिले में 128 केंद्रों पर 98886 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल में 52157 और इंटर में 46729 परीक्षार्थी हैं। अब जबकि दो दिन का समय बचा है, ऐसे में 128 में से 103 केंद्रों पर कॉपी के साथ ही पेपर भी पहुंच गए हैं। जहां तक परीक्षा के समय की बात है तो बोर्ड की ओर से केवल पहले पाली का ही समय बदला गया है, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा (दोपहर 2 से 5.15 बजे तक) के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी सूचना केंद्रों पर चस्पा कराई जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि परिषद के निर्देशानुसार सुबह की पाली में समय के एक घंटे बढ़ाए जाने की जानकारी सभी संबंधित 128 केंद्रों को भिजवाया गया है। परीक्षार्थियों को केंद्र पर सुबह 8 से 8.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद भी यदि कोई परीक्षार्थी 30 मिनट देरी से पहुंचता है तो केंद्र पर मौजूद अधिकारी की अनुमति पर परीक्षा दे सकेंगे। विकलांग एवं दृष्ट बाधित परीक्षार्थियों को निर्धारित अवधि के अतिरिक्त 20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button