उत्तर प्रदेशराज्य

लगातार तीसरे दिन चला बीडीए का बुलडोजर

स्वतंत्रदेश,लखनऊबरेली में शाहजहांपुर रोड पर शुक्रवार को बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) की टीम ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। पांच कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई कर चेतावनी दी गई है। बता दें कि लगातार तीसरे दिन बीडीए का बुलडोजर चला है। इससे पहले बृहस्पतिवार को बदायूं रोड और बुधवार को पीलीभीत रोड किनारे अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई हुई थी। बीडीए वीसी मनिकानंद ए ने बताया कि शाहजहांपुर रोड के गांव मनुपुरिया में मुन्ना, राकेश और जावेद लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र पास कराए कॉलोनी बसा रहे थे। इसी गांव में रईस अहमद करीब पांच हजार वर्गमीटर और किस्मत अली खां छह हजार वर्गमीटर में व मोहम्मद रजा खां गांव मोहनपुर में करीब आठ बीघा में सड़क निर्माण कर अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे। इनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। मोहनपुर नकटिया गांव में करीब दस बीघा में बाउंड्रीवाल का निर्माण कर अवैध निर्माण कर रहे थे। 

बीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि प्लॉट खरीदते समय कॉलोनाइजर से दस्तावेज जरूर ले लें। मानचित्र पास है या नहीं, मानचित्र पास नहीं है तो ऐसी जगह प्लॉट न खरीदें। अवैध निर्माणों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि बुधवार को पीलीभीत रोड स्थित गांव जुल्फिकार में अलग-अलग जगहों पर पांच अवैध कॉलोनियां पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई थी। बृहस्पतिवार को बदायूं रोड पर पांच अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी। 

Related Articles

Back to top button