कार में जन्मदिन पार्टी बनी जानलेवा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में किसान पथ पर कार सवार युवक-युवतियां जन्मदिन पार्टी मानते हुए फर्राटा भर रहे थे। उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में चली गई और एक बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गई।
कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं कार सवार दो युवती और दो युवक घायल हो गए। जिन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान मारपीट भी की।इंस्पेक्टर बीबीडी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गोसाईगंज सदरपुर निवासी 45 वर्षीय मंशाराम अपनी 80 साल की मां शांति देवी के साथ बाइक से चिनहट से घर जा रहे थे। रात करीब 8 बजे किसान पथ पर दोगरा गांव के पास एक कार टक्कर मारते हुए पलट गई। जिसमें मंशाराम और शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई। कार पलटकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। जिससे कार सवार चार लोग घायल हो गए। मंशाराम के बेटे मोहित की तहरीर पर कार सवार लखनऊ खजुहा निवासी आस्था, जनकीपुरम निवासी तरू और आदित्य सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसका आरोप है कि यह लोग नशे में कार चला रहे थे और जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। आरोपियों की तलाश की जा रही है।