उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के कई जिलों में एटीएस ने बढ़ाई छापेमारी; कई गिरफ्तार

स्वतंत्रदेश ,लखनऊआतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने रोहिंग्या व बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने वाले गिरोह की जांच फिर तेज की है। गिरोह के कुछ सक्रिय सदस्यों की जानकारी जुटाई गई है, जिनकी तलाश की जा रही है। घुसपैठ कर कुछ बांग्लादेशियों को भी चिह्नित कराया जा रहा है। बांग्लादेशी सिराज व उसकी पत्नी हलीमा की गिरफ्तारी के बाद इनके बारे में सुराग मिले थे। एटीएस की एक टीम को बांग्लादेशियों के फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाने वालों की छानबीन में लगाया गया है। खासकर पासपोर्ट बनवाने में मददगार रहे जालसाजों की तलाश की जा रही है।

पासपोर्ट बनवाने में मददगार रहे जालसाजों की तलाश

एटीएस ने मूलरूप से बांग्लादेश के फरीदपुर निवासी सिराज व उसकी पत्नी हलीमा को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। दोनों अलीगढ़ में नगला आशिक अली रोड, शाह कुतुबपुर में किराये के मकान में पहचान बदलकर रह रहे थे। एटीएस उन्हें अलीगढ़ में किराये का मकान दिलाने से लेकर फर्जी दस्तावेज बनवाने में मददगार रहे बांग्लादेश के निवासी पप्पू की भी तलाश कर रहा है।

Related Articles

Back to top button