उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में भारत बंद का नहीं है असर-कृषि मंत्री

स्वतंत्रदेश,लखनऊयोगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारत बंद का कोई असर नहीं है। यहां के किसानों की हर समस्या का समाधान सरकार कर रही है। कुछ लोग राजनैतिक बहकावे में आकर भारत बंद का आह्वान कर रहे हैं। योगी सरकार के सात साल में किसानों को दो लाख 35 हजार से ज्यादा गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। किसानों के आंदोलन में तमाम ऐसे लोग भी शामिल हैं जो किसान हैं ही नहीं। वह अन्नदाताओं को बरगलाकर अपना हित साधने का कार्य कर रहे हैं। कृषि मंत्री शुक्रवार को पटेल संस्थान में आयोजित पांच दिवसीय कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने इसी साल  30 रुपये कुंतल गन्ने का मूल्य बढ़ाया है। योगी आदित्यनाथ के के सात साल के कार्यकाल में अब तक 55 रुपये प्रति कुंतल दाम बढ़ चुके हैं। किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली कांग्रेस ने देश में शासन के दौरान स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। कांग्रेस एमएसपी की गारंटी नहीं मानती थी। मोदी सरकार में किसानों को कई फसलों का डेढ़ से दो गुना दाम मिल रहा है। 

कई फसलों का दोगुना हो गया है समर्थन मूल्य

बाजरे का मूल्य यूपीए सरकार में 1250 रुपये प्रतिकुंतल था जो अब 2500 रुपया हो गया है। इसी तरह धान का समर्थन मूल्य पहले 1310 रुपये प्रतिकुंतल था आज सरकार 2183 रुपये किसानों को दे रही है। गेहूं का 1400 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 2250 किया गया है। उत्तर पदेश सरकार ने 1.15 हजार करोड़ रुपये अनाज के उत्पादन की खरीदारी की गई है। सपा और बसपा के 15 वर्ष के शासन काल में इतने बड़े पैमाने पर खरीदारी नहीं हुई थी। किसानों को जागरुक करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पिछले सात सालों में 52000 सोलर पंप किसानों को दिया जा चुका है। 30 हजार सोलर पंप फिर तैयार हो गए हैं, जिनको किसानों को दिया जाना है। 

Related Articles

Back to top button