कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा है। पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर कांग्रेस नेता राजभवन की ओर निकले तो रास्ते में पुलिस ने झड़प हो गई। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के साथ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही छापेमारी और मुकदमे को लेकर विरोध जता रहे हैं। प्रदेशभर से पहुंचे कांग्रेसी पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए। फिर जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए राजभवन का घेराव करने जा रहे हैं।
खाबरी, नकुल सहित 100 से ज्यादा नेता हिरासत में
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे समेत 100 से ज्यादा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से लेकर राजभवन तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पार्टी कार्यालय से लेकर राजभवन तक कई जगह बैरिकेडिंग की गई है।