उत्तर प्रदेशराज्य
गाजीपुर के लिए रवाना हुआ काफिला, कल नमाज के बाद होगा सुपुर्द-ए-खाक
स्वतंत्रदेश , लखनऊमाफिया मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है और उसका शव लेकर काफिला गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है। शव को लाने की तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई थीं। अब्बास की पत्नी निखत भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि कल नमाज के बाद शव सुपुर्द ए खाक होगा।
परिवार को शव मिलने के बाद 26 वाहनों का काफिला पुलिस सुरक्षा में गाजीपुर के लिए निकल गया है। बांदा , चित्रकूट और वाराणसी होते हुए मुख्तार का शव गाजीपुर पहुंचेगा। जेल में बंद दूसरे बेटे अब्बास अंसारी की तरफ से पेरोल की अर्जी को हाईकोर्ट ने सुनने से मना कर दिया है।