अज्ञात कारणों से लगी आग में 12 घर जलकर राख
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बहराइच के कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उसरा के मजरे पबेरन पुरवा में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक दर्जन घर जलकर राख हो गए तथा दस लाख रूपये से अधिक की संपत्ति व नकदी भी जलकर खाक हो गयी।
पुरवा मे सहजराम के फूस के मकान में अज्ञात कारणो से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई। जिससे गुल्लू, बजरंगी, फेरे, कैलाश, छोटेलाल, सहज राम, लल्लू, नकछेद, माधव, देशराज सहित एक दर्जन लोगों के घर जलकर राख हो गए।
अग्निकांड मे गुल्लू की भैंस भी बुरी तरह झुलस गई तथा बजरंगी का आठ हजार रूपये नगद, व अनाज कपड़े भी जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड की घटना में दस लाख रूपये रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल विजय कुमार ने अग्नि पीड़ित गांव पहुंचकर हुए नुकसान का आकलन किया तथा रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को भेजा। तहसीलदार शिव प्रसाद ने बताया कि अग्नि पीड़ितों को शीघ्र ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।