इस अस्पताल पर लगा 50 हजार रुपये का जुर्माना, अप्रशिक्षित कर रहे थे इलाज
स्वतंत्रदेश ;लखनऊलखनऊ के खदरा में अवैध तरीके से संचालित मिले एमजे हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने फजीहत के बाद 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि कोषागार में जमा कर दी गई है। हालांकि, अभी तक अस्पताल का पंजीकरण विभाग ने नहीं किया है।
मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनवरी में खदरा स्थित एमजे हॉस्पिटल पर छापा मारा था। इस दौरान वहां पर तीन मरीज भर्ती मिले थे। अस्पताल का पंजीकरण नहीं था। केजीएमयू का छात्र मरीजों का इलाज करता मिला था। सीएमओ ऑफिस से अस्पताल को नोटिस दिया गया था। उसमें लिखा था कि निरीक्षण में तीन गंभीर मरीज भर्ती मिले। इनका इलाज झोलाछाप के जरिये किया जा रहा था।अस्पताल में कोई भी कुशल चिकित्सक नहीं था। यह नोटिस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद अफसरों ने अस्पताल पर जुर्माना लगाने की तैयारी की और 50 हजार रुपये जुर्माने को लेकर फाइल डीएम को भेजी थी।डीएम ने फाइल पर साइन कर दिए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक, अस्पताल पर लगे जुर्माने की राशि कोषागार में जमा करा दी गई है। अस्पताल का संचालन अभी नहीं हो रहा है।