KGMU का NAAC इवैल्यूएशन का रिजल्ट जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को NAAC इवैल्यूएशन की रेटिंग जारी कर दी गई हैं।इस बार KGMU को A++ की रेटिंग मिली हैं। इसी के साथ राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय को NAAC इवैल्यूएशन में टॉप रेटिंग मिलने की आस भी खत्म हो गई हैं।बीते सप्ताह 2 से 4 फरवरी के बीच NAAC की हाई लेवल एक्सपर्ट पैनल ने विश्वविद्यालय का दौरा किया था। इस दौरान तमाम पहलुओं को बारीकी से परखा गया। इसके बाद आज NAAC स्कोर मेल के जरिए जारी कर दिया गया। हालांकि बीते असेसमेंट से तुलना करें तो इस बार KGMU की रेटिंग में सुधार हुआ था। इससे पहले KGMU को A रेटिंग हासिल हुई थी।बता दें कि यूपी के 2 विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्विद्यालय और गोरखपुर विश्विद्यालय को A++ की रेटिंग हासिल हो चुकी हैं।

परखने के बाद जारी किया रिजल्ट
KGMU में 2 से 4 फरवरी के बीच NAAC की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची थी। टीम ने इलाज, शिक्षण कार्य से लेकर पर्यावरण व दूसरी व्यवस्थाओं को परखा था। 8 सदस्यीय टीम की अगुवाई अमृतसर के गुरुनानक देव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जसपाल सिंह संधू कर रहे थे। वही कोऑर्डिनेटर डॉ. स्मृति नंदा समेत देश के अलग-अलग राज्यों के सदस्य शामिल थे।
भविष्य में रेटिंग करेंगे इम्प्रूव
केजीएमयू के कुलपति प्रो.बिपिन पुरी ने बताया कि संस्थान को A प्लस ग्रेड मिला। इस बेहतर प्रदर्शन की ओर बढ़ते कदम के रूप में देखा जाना चाहिए। हम आने वाले दिनों में अपनी रेटिंग सुधार में भी फोकस करेंगे।